Happy birthday Dr Ajit Sir

Happy birthday Dr Ajit Sir
अपने काम पर विश्वास
जीवन राह पर भरपूर प्रयास
ले गया हमेशा ऊंचाई की ओर
अपने जन्म को सार्थक रूप देकर

जब कोई दृढ़ता से चलता है
हर एक का विश्वास जीत लेता है
उनके साथ चलना फिर सबको पसंद
जैसे आपके ऊपर सबका विश्वास बुलंद

सही गलत को कर्म पर छोड़कर
आपने पूरे मन लगाएं हर काम पर
तभी सफलता की सीडी चढते हुए
सबके लिए आदर्श स्वरूप दिख भी गएं

आपके साथ चलना
एक नए विश्वास दिल में महसूस करना
सबको करीब ले आया आपके दिल तक
और हर मुश्किल घड़ी में साथ निभाने जैसे मित्रता तक

आप और नऐं ऊंचाईयां छूना
हम कामना करते है कि विज्ञान क्षेत्र में सफलता पाना
जो आपको सबसे हटकर दिखाएं
विज्ञान क्षेत्र के चमकते तारे जैसे लग जाए

Happy birthday Dr Ajit Sir
अच्युत कुलकर्णी

Comments

Popular posts from this blog

स्वातंत्र्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯ ದಿನಾಚರಣೆಯ ಶುಭಾಶಯಗಳು

ವರಮಹಾಲಕ್ಷ್ಮೀ ಹಬ್ಬದ ಶುಭಾಶಯಗಳು