स्वातंत्र्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

स्वातंत्र्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

फ़ोटो में झंडा लहराते हुए मेरी पोती अंतरा

देशभक्ति पर मेरी यह कविता

||दिल कहता है||


दिल का हर कदम आज,
देशभक्ति के पथपर।
जोर से निकला है एक ही आवाज,
मेरे देश रहे विश्व में सब से ऊपर।

दिल में अंदर से दर्द का महसूस,
सोचकर कितने देशभक्त दिए थे बलिदान।
फिर कहता है मन से निकला हर सांस,
कौन हिन्दू कौन मुस्लिम सब को दिखावो अपनापन।

हाथ तो आगे बढ़ता है सबका
देश को प्रगतिपथ पर ले जाने के लिए
लगता है ये सब मेरे परिवार का
जुड़े हैं सब एक दूसरे के साथ देने के लिए

भारत माता की ममता पाकर,
दिल में फैली है हरियाली प्यार का।
मन कहता है मैं स्वतंत्र हूँ भविष्य के राहों पर,
हर सपना अपना लूं भारत के प्रगति का।

मिले सुर प्यार का सबके दिलों को जोड़कर
खिले सबके दिल में देशभक्ति फूल बनकर
साथ साथ में कहेंगे भारत माता की जय जयकार
अपना भारत रहे विश्व में सबसे ऊपर।

स्वातंत्र्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अच्युत कुलकर्णी
Whatsapp9424890064

Comments

Popular posts from this blog

ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯ ದಿನಾಚರಣೆಯ ಶುಭಾಶಯಗಳು

ವರಮಹಾಲಕ್ಷ್ಮೀ ಹಬ್ಬದ ಶುಭಾಶಯಗಳು