महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

मेरे प्रिय मित्रगण

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।  आपके जीवन में सुख समृद्धि प्रभु भोलेनाथ हमेशा बरसाएं यह कामना करते हुए मेरी यह कविता। सप्रेम वंदन।

सभी परिवार की प्रार्थना
सुख शांति के लिए मांगना
प्रभु शंकर सुनते आते हैं
खुद हिमालय में बस जाते हैं

जग में जब भी संकट आएं
लोगों में अराजकता बढ़ते जाए
प्रभु खुद सबके रक्षा करते हैं
जग के विष भी खुद पी लेते हैं

मांगके देखो मना नही करते
हर सुख संपत्ति हमेशा बरसाते
हर एक कि इच्छा पूरा करते ही हैं
पर खुद संसार छोड़कर अकेला ध्यान में बैठे है

शिव सदाशिव महाकाल से
परमेश्वर भोलेनाथ शंकर नाम से
जाने जाते हैं पूरे लोक में
खुद निर्विकार, ध्यानमग्न है कैलाश में

महाशिवरात्रि के इस पावन दिन
पूजा आराधना से प्रभु प्रसन्न
जो सबके लिए हर वक़्त तत्पर
आज के दिन कम से कम हम रहे उनके सेवा पर

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
अच्युत कुलकर्णी

Comments

Popular posts from this blog

happy women's day

happy birthday M S Bhavsar Sir